पक्षीयों के लिए लगाये पानी के परिंडे


लालसोट 11 अप्रैल। उपखण्ड के अजबपुरा गांव स्थित दाधीच फार्म हाउस पर दुर्गारामेश्वर मानव एवं पशुपक्षी सेवा संस्थान अजबपुरा व आदर्श कामधेनु गौशाला महादेवपुरा के संयुक्त तत्वाधान मे प्रचण्ड गर्मी के मौसम मे पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाकर परिंडा अभियान प्रारम्भ किया गया।
संस्थान प्रवक्ता महेश दाधीच अजबपुरा ने बताया की गर्मी के मौसम मे पक्षियों व जानवरो के लिए दाना पानी की नियमित व्यवस्था करना मानव धर्म है। परिंडा अभियान मे महेश दाधीच प्रवक्ता दुर्गारामेश्वर मानव एवं पशुपक्षी सेवा संस्थान अजबपुरा, बलराम बैरवा महामंत्री भाजपा मंडल दौलतपुरा, लोकेश मीणा मंडल अध्यक्ष भाजपा एस टी मोर्चा दौलतपुरा, भरतलाल मीणा आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के वार्षिकोत्सव में हुई धर्म ध्वजा की स्थापना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now