छात्र हित में बारा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में लगाएं जाएंगे वॉटर कूलर – बारा विधायक


प्रयागराज। बारा विधायक डॉ वाचस्पति ने अत्याधिक गर्मी को देखते हुए छात्रों के हित में क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रबंधकों से अनुरोध किया और कहा कि अपनी निधि से हम अपनी विधानसभा के सभी विद्यालय में वॉटर कूलर लगाएंगे जिससे कि बच्चों को पीने के लिए स्वच्छ और शीतल जल मिल सकें। विद्यालय के प्रबंधक अपने-अपने लेटर पैड (विद्यालय का रजिस्ट्रेशन नंबर एवं नाम लिखा हो) पर शीघ्र ही हमे दे दें, जिसके की अग्रिम करवाई हो सके।उक्त जानकारी देते हुए विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने बताया कि डॉ वाचस्पति जबसे बारा विधान सभा के विधायक बने है लगातार विकास कार्यों को लेकर चिंतित रहते है, और क्षेत्र के लोगों के माध्यम से जानकारी लेते हुए बीच बीच में जनता दर्शन का कार्यक्रम आयोजित करते है। जिससे कि लोगों की समस्याओं को दूर कर सके। उसी क्रम में शनिवार को उन्होंने छात्रों को शुद्ध स्वच्छ और शीतल जल मिल सकें इसके लिए यह फैसला लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now