शाहपुरा, पेसवानी। खामोर में स्व धापू देवी तेली की पुण्य स्मृति में उनके पीहर पक्ष द्वारा नृसिंहद्वारा में वाटर कूलर भेट किया। भीषण गर्मी में ग्रामवासियों के लिए शीतल पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की गई।
स्वस्तिक मोली तिलक लगाकर एव ग्रामवासियो को शीतल जल पिलाकर स्व धापू देवी के भाई रामनिवास बोहरा ने वाटर कूलर का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में वाटर कूलर भेटकर्ता राजेंद्र बोहरा, भैरू लाल बोहरा, रमेश बोहरा, अशोक बोहरा के साथ ग्रामवासी जगदीश बोहरा, गोपाल तेली, बजरंग आचार्य, मगना गुर्जर, नंदलाल कहार आदि मौजूद रहे।