उपखंड के ग्राम पंचायत लाखनपुर में भामाशाह भोमपाल शर्मा वरिष्ठ अध्यापक के द्वारा हरि ओ३म पब्लिक स्कूल के बाहर वाटरकुलर लगाया गया। जिसमें उद्घाटन भौमपाल शर्मा और साथ में उपस्थित ग्रामीण सेवानिवृत प्राचार्य शंभूदयाल शर्मा,सेवानिवृत कंपाउंडर दुर्गाशंकर मिश्रा,अनिल सोनी ,इरफान खान,राजवीर सिंह,रामधन सैनी,सूरज मल वैष्णव आदि उपस्थित रहे। भोमपाल शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में जल का बहुत महत्व है जल के जीवन बिना जीवन संभव नहीं है। और इस भयंकर गर्मी में सभी को ठंडे पानी आवश्यकता होती है वाटरकुलर लगने से राहगीरों और विद्यालय के बच्चों को ठंडा पानी मिल सकेगा।


1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।