महाबली हनुमान मंदिर पर वाटर कूलर भेंट किया


सवाई माधोपुर 16 मई। शहर गलता रोड़ स्थित महाबली हनुमान मन्दिर परिसर में श्रीमती इंद्रा देवी धर्म पत्नी राजमल जैन खंडार वालों ने एक वाटर कूलर मय टंकी श्रद्धा से भेंट किया। इससे अब श्रद्धालुओं एवं आम यात्रियों को गर्मी में ठंडा पानी मिल सकेगा।
वॉटर कुलर का शुक्रवार को विधिवत पूजा करके उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महाबली का समिति के अध्यक्ष राजेश गोयल माहामंत्री, हरी वैध, बुली शर्मा, प्रेमनारायण शर्मा, भगवान् माली, घनश्याम इत्यादि श्रद्धालु मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  विधायक रामकेश मीना ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now