सवाई माधोपुर 20 मई। अहसास सोशल वेलफेयर सोसायटी, सवाई माधोपुर द्वारा शहर कोतवाली सवाई माधोपुर परिसर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर, पुलिस थाना आलनपुर परिसर, उप निदेशक, फूल उत्कृष्टता केन्द्र, सवाई माधोपुर कार्यालय परिसर, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार सवाई माधोपुर कार्यालय परिसर, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय परिसर, रेड रोज पब्लिक स्कूल, शहर से अस्पताल रोड पर सडक किनारे उचित स्थानों पर गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिये पानी के परिण्डे बांधे गये।
कार्यक्रम में शहर कोतवाली प्रभारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैमिनी, प्रियंका सक्सेना, आई०सी०, हनुमान, पुलिस थाना प्रभारी, आलनपुर, उप निदेशकुूल उत्कृष्टता केन्द्र लखपत मीणा, रामसहायक मीना, सहा०कृषि अधिकारी, राजीलाल मीणा, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) राकेश कुमार अटल, कमल पहाडिया, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) श्याम बिहारी मथुरिया, किशन लाल गुर्जर, कृषि अनुसंधान अधिकारी बलराम मीणा, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) खेमराज मीणा, रामहेत मीणा, राहुल शर्मा, सुनील वर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, ई०डी०एम०, मंजूर अहमद, पप्पू लाल इत्यादि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में संस्था के चेयरमेन सोहेल अनवर, वाईस चेयरमेन डॉ० आरती सिंह भदौरिया, जावेद अनवर, अल्ताफनूर, अनिल कुमार सक्सेना, मधुसुदन गर्ग, विमलेश गुप्ता, प्रवीण जैन, नीलेश जैन, राजेश सिंहल, दानिश, शरीफूर रहमान, शाहिद नूर इत्यादि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।