बालकों के पेयजल हेतु वाटर कुलर का शुभारंभ


कुशलगढ़|नगर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन कुशलगढ़ में भामाशाहों के सहयोग से बालकों के शीतल पेय जल हेतु वाटर कुलर का शुभारंभ मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी महोदय अब्दुल शाहीद शेख़ एवं कुशलगढ़ नगर क्षेत्र के यूसीईओ भीमजी भाई सूरावत तथा पूर्व आर पी दयाराम परमार तथा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला सभाध्यक्ष दिग्पाल सिंह राठौड़ के सानिध्य में किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन कुशलगढ़ के संस्था प्रधान भरत कुमार माधविया ने बताया कि विधालय में ठंडे पेयजल की व्यवस्था नहीं थी। किन्तु विधालय एवं नगर क्षेत्र के भामाशाहों के सहयोग से आज वाटर कुलर का शुभारंभ किया जा सका है। इस अवसर पर यूं सी ईओ भीमजी भाई सूरावत ने कहा कि सनातन संस्कृति में वेशाख मास में पेयजल की सुविधा उपलब्ध करना पुण्य का काम है ओर नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ ओर अभिभावकों ने सहयोग करके आज बच्चों के लिए वाटर कुलर का शुभारंभ हो सका। इस अवसर पर मीठालाल दामा, साधना पवार,वर्षा वर्मा आदि उपस्थित थे।संचालन दिग्पाल सिंह राठौड़ ने किया एवं आभार साधना पवार ने व्यक्त किया ।


यह भी पढ़ें :  प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म तप कल्याणक मनाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now