मानव जाति और जैव विविधता के लिए, पानी को संरक्षित किया जाना आवश्यक: सीमा सोमानी

Support us By Sharing

पद्मिनी क्लब ने कमला पाम में किया पौधारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प

भीलवाड़ा। पद्मिनी क्लब द्वारा कमला पाम में सभी सखी सहेलियां के साथ में तरह-तरह के पौधारोपण किया गया। क्लब अध्यक्ष सीमा सोमानी ने बताया कि क्लब संरक्षिका स्नेहलता धारीवाल, और कल्पना माहेश्वरी के सानिध्य में नीम, बबुल, कदम, तुलसी और बहुत से छायादार और फल-फूलों के पौधे लगाए और उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया। हमें जीने के लिए जिस पानी की जरूरत है, जिसे हम पीते हैं या भोजन उगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, वह हमारे जलाशयों में बहकर जमीन पर आ गया है जल स्तर। और यह पानी खतरे में है। भंडार अंतहीन नहीं हैंरू वे खत्म हो रहे हैं। जल संरक्षण हेतु पौधारोपण – मानव जाति और जैव विविधता के लिए, पानी को संरक्षित किया जाना चाहिए। और इसका एक समाधान है पेड़ हैं जो भविष्य में उन्हें बचाएंगे। जल चक्र के संतुलन को बनाए रखने के लिए, वर्षा जल को सुरक्षित रखना, अन्यथा, पानी ’’खो जाएगा’’, सतह पर धाराओं के रूप में बनेगा और बह जाएगा। जल चक्र में पेड़ों की यही महत्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्यक्रम में क्लब की सीमा चंदोलिया, मोहिनी अग्रवाल, सीमा गोधा, रीना गुप्ता, रितु, ममता सेठी, छाया कोठारी, प्रीति जैन, नीता शर्मा, सरिता पोखरना और सुनीता पीपाड़ा का पूरा-पूरा सहयोग रहा।


Support us By Sharing