किसान की मेहनत पर फिरा पानी, दो बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाहा


शंकरगढ़, प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत लौंद खुर्द कंचनपुर गांव में सुबह लगभग 10 बजे एक खेत में भीषण आग लग गई, जिससे किसान सुधाकर सिंह उर्फ लाला पुत्र स्व. वाल्मीकि सिंह की दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव वालों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और किसी तरह आनन फानन में मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी फसल नष्ट हो चुकी थी।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इस घटना से किसान को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन से पीड़ित किसान ने मुआवजे की मांग की है।


यह भी पढ़ें :  दिवाली पर कैसे मिलेगा फ्री सिलेंडर आधार वेरिफिकेशन में लटके लाभार्थी सत्यापन के नाम पर की जा रही हीला हवाली
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now