राखी के लिए मिलेगें वाटर प्रूफ लिफाफे


सवाई माधोपुर 24 जुलाई। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों द्वारा दूरस्थ अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए डाकघर द्वारा आकर्षक दो प्रकार के वाटरप्रूफ लिफाफे एवं एक राखी पैकिंग कार्टन जारी किया गया है।
डाक अधीक्षक राजबीर शंखवार ने बताया की छोटा लिफाफा 10रू., बड़ा लिफाफा 15 रू. तथा राखी पैकिंग कार्टन की कीमत 30 रूपए रखी गई है। उन्होने बताया कि लिफाफे सवाई माधोपुर मंडल के प्रधान डाकघर सवाई माधोपुर, करौली मुख्य डाकघर, हिंडौन प्रधान डाकघर, गंगापुर प्रधान डाकघर में ग्राहकों के लिए विक्रय हेतु उपलब्ध है। आमजन इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठा सके साथ ही सावन के पवित्र माह में भगवान शिव उपासकों के पवित्र गंगाजल विक्रय के लिए डाकघर में उपलब्ध है। इस सेवा का भी अधिक से अधिक आम जनता लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर डाक निरीक्षक पुरुषोत्तम गर्ग, पोस्टमास्टर नवल जाट, डाक सहायक राजेंद्र सिंह, कैलाश गोयल, कृष्णमुरारी मंगल, पिन्टू शर्मा, सिकंदर खान आदि मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now