सवाई माधोपुर 24 जुलाई। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों द्वारा दूरस्थ अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए डाकघर द्वारा आकर्षक दो प्रकार के वाटरप्रूफ लिफाफे एवं एक राखी पैकिंग कार्टन जारी किया गया है।
डाक अधीक्षक राजबीर शंखवार ने बताया की छोटा लिफाफा 10रू., बड़ा लिफाफा 15 रू. तथा राखी पैकिंग कार्टन की कीमत 30 रूपए रखी गई है। उन्होने बताया कि लिफाफे सवाई माधोपुर मंडल के प्रधान डाकघर सवाई माधोपुर, करौली मुख्य डाकघर, हिंडौन प्रधान डाकघर, गंगापुर प्रधान डाकघर में ग्राहकों के लिए विक्रय हेतु उपलब्ध है। आमजन इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठा सके साथ ही सावन के पवित्र माह में भगवान शिव उपासकों के पवित्र गंगाजल विक्रय के लिए डाकघर में उपलब्ध है। इस सेवा का भी अधिक से अधिक आम जनता लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर डाक निरीक्षक पुरुषोत्तम गर्ग, पोस्टमास्टर नवल जाट, डाक सहायक राजेंद्र सिंह, कैलाश गोयल, कृष्णमुरारी मंगल, पिन्टू शर्मा, सिकंदर खान आदि मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।