रेलवे स्टेशन पर 12 वर्ष से जैन सोशल ग्रुप कर रहा है रेल यात्रियों के लिए जल सेवा
जल सेवा मैं सहयोग करने पहुंचे लायंस क्लब गरिमा की टीम
गंगापुर सिटी 12 जून।दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा रेलवे स्टेशन पर की जा रही जल सेवा में गत दिवस सामाजिक सरोकार के कार्यों में अग्रणी रहने वाले लायंस क्लब गरिमा के पदाधिकारियों, सदस्यों ने आकर अपने हाथों से रेल यात्रियों को जल पिलाया और जल सेवा में सहयोग किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब गरिमा के अध्यक्ष आशीष शर्मा व सचिव मुकेश राजाराम मीणा ने कहा कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का जल सेवा का कार्य बहुत ही सराहनीय है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें युवाओं को समाज सेवा करने की प्रेरणा भी मिल रही है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हुए रिया हॉस्पिटल के निदेशक डॉ महेंद्र मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार ढाई महीने तक जल सेवा करना सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए समाज सेवा के कार्य का एक बेहतरीन उदाहरण है रेल यात्रियों को जल पिलाकर मन में असीम शांति का अनुभव होता है।
इस अवसर पर जल सेवा संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या सह संयोजक धर्मेंद्र जैन पांड्या सौरव जैन गंगवाल ग्रुप के उपाध्यक्ष प्रवीण जैन कठूमर अशोक पाड्या पारस सोगानी सुभाष सोगानी योगेंद्र जैन राजेश गंगवाल आदि ने प्रिया हॉस्पिटल के निदेशक डॉ महेंद्र मीणा एवं लायंस क्लब के पदाधिकारी मनीष सागवान ,सचिन बंसल , आशीष शर्मा नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश राजाराम मीणा नवनिर्वाचित सचिव आशुतोष आर्य अमित गोयल पंकज जैन विनोद खंडेलवाल हार्दिक पांड्या खुशी पांड्या सखी बंसल पूजा खंडेलवाल अतिथियों का तिलक लगाकर एवं माला पहना कर स्वागत सम्मान किया।
वरिष्ठ जल सेवक सतीश पांड्या बने प्रेरणा के स्रोत
मन में जनसेवा की चाह हो तो उम्र कभी आड़े नहीं आती और यह बात 80 वर्षीय सतीश जैन पांड्या पर एकदम सटीक बैठती है। उम्र के इस पड़ाव में भी सतीश जैन पांड्या लगातार संध्याकालीन जल सेवा में रेलवे स्टेशन आकर रेल यात्रियों के लिए जल सेवा में जुड़ जाते हैं। उनका जोश देखने लायक होता है बच्चों में बच्चे और युवाओं में युवा । जल सेवा मैं चाहे पानी पिलाने का काम हो चाहे ट्रॉली में धक्का लगाने का काम हो चाहे ट्रॉली में पानी भरने का काम हो किसी भी काम से परहेज नहीं ।व्यवस्था को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने में सतीश जी सदैव आगे रहते हैं ।जल सेवकों के लिए यह आदर्श बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि सतीश पांड्या गंगापुर सिटी की जानी मानी शख्सियत है। भारतीय जनता पार्टी के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं। साथ ही साथ नगर पालिका के अध्यक्ष एवं दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष पद पर भी शोभायमान रहे हैं और शुरू से ही स्काउटिंग के माध्यम से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं और अब लगातार जैन सोशल ग्रुप द्वारा रेलवे स्टेशन पर की जा रही जल सेवा में भरपूर सहयोग दे रहे हैं।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.