दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का जल सेवा अभियान

Support us By Sharing

रेलवे स्टेशन जहां होता है कुछ ऐसा कि यात्री कह उठते हैं वाह-वाह।

गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर “कुआ जाता है प्यासे के के पास

प्लेटफार्म पर एक दर्जन चलित ट्रॉलियों में शीतल पेयजल भरकर यात्रियों को उपलब्ध कराया जाता है।

 गंगापुर सिटी|कहावत है प्यास लगने पर प्यासे को ही कुए के पास जाना पड़ता है। कुआ कभी प्यासे के पास नहीं आता। लेकिन गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर पिछले करीब 14-15 वर्षों से यह कहावत उलट साबित हो रही है। यहां कुआ प्यासे की तलाश में ट्रेन की एक-एक बोगी तक पहुंचता है। जब तक सभी यात्रियों के कंठ तर नहीं हो जाते तब तक वे लोग हार नहीं मानते। झुलसा देने वाली गर्मी में शीतल पेयजल से कंठ तर होने के बाद यात्रियों के दिल से निकली दुआ ही उनके लिए आशीर्वाद है।

यात्रियों की प्यास बुझाने नि:स्वार्थ भाव से समर्पित है सदस्य

‘मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल मगर, लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया’ ऐसा ही कुछ गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रहा है। गर्मियों के मौसम में पिछले करीब 14-15 सालों से (कोरोना संक्रमण छोड़कर) रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली हर ट्रेन के यात्रियों की सेवा में ‘दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के सदस्य लगे हैं। प्रारंभ में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के सदस्यों ने ही यह कार्य प्रारंभ किया लेकिन आज शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों का भी भरपूर सहयोग रेल यात्रियों के लिए संचालित जल सेवा में मिल रहा है। विशेष अवसरों पर तो यात्रियों को शरबत तक पिलाते है, ताकि गर्मी में उनका सफर आसानी से कट जाए।

जल सेवा में महिलाएं भी कर रही है सहयोग-

इस जल सेवा में आज दर्जनों महिलाएं भी रेलवे स्टेशन जाकर इस भीषण गर्मी और ट्रेनों में चल रही भारी भीड़भाड़ से बेहाल रेल यात्रियों के लिए शीतल जल सेवा में बढ़ चढ़कर से कर रही है। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन के उपाध्यक्ष एवं जल सेवा के संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या बताते हैं कि जैन समाज की समाज की महिलाएं अंजना गंगवाल सुनीता जैन नीरा गंगवाल मोनिका जैन नीता जैन विद्या गोधा संगीता जैन रेनू आर्य पूजा खंडेलवाल मंजू गुप्ता निशा पांड्या ममता पांड्या मधु जैन सहित दर्जनों महिलाएं जल सेवा में बढ़कर से कर रही है। वही ग्रुप के अध्यक्ष के के जैन कार्यवाहक अध्यक्ष विमल जैन महामंत्री अभिनंदन जैन सहसंयोजक धर्मेंद्र जैन पांड्या राजेंद्र गंगवाल डा मनोज जैन राजेश जैन गंगवाल योगेंद्र जैन पंकज जैन प्रेमचंद जैन विकास जैन सुभाष जैन सोगानी वीरेंद्र आर्य विनोद खंडेलवाल राजेश मंगल अनुराग गुप्ता मुकेश गुप्ता वासुदेव बंसल मुकेश गुप्ता अध्यापक केशव गुप्ता राजेश जैन सौरभ गंगवाल सागर जैन प्रवीण जैन गंगवाल देवेंद्र जैन पांड्या कुलदीप गुल्लू सहित चार दर्जन से अधिक कार्यकर्ता इस जल सेवा से जुड़े हुए हैं जो प्रतिदिन संध्या काल में शाम को 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक रेलवे स्टेशन पर
अपनी अपनी ट्रॉलियों को रेलवे स्टेशन पर जनरल कोच एवं स्लीपर कोच के खड़े होने की जगह के पास खड़ा कर देते हैं और यात्रियों को बड़े प्रेम और मनुहार के साथ में जल सेवा करते हैं।सभी सदस्य रेल यात्रियों की सेवा में सदैव समर्पित रहते हैं। यात्रियों को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए रेलवे प्रशासन की अनुमति से स्टेशन पर यह जल सेवा चल रही है।अच्छी बात यह है कि यहां प्यासे को कुए के पास आने की आवश्यकता नहीं पड़ती। सदस्य ही प्रत्येक बोगी तक पहुंच यात्रियों को ट्रेन में ही बोटल आदि में पानी भरकर दे देते हैं। इस कार्य में रेलवे अधिकारियों-कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान मिलता है।


Support us By Sharing