वाटर शेड यात्रा वैन को उपकृषि निदेशक ने मुख्यालय से झंडी दिखाकर किया रवाना


ब्लॉक प्रमुख कोरांव ने भूमि संरक्षण इकाई द्वारा कराए कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया

विकासखण्ड कोरांव के छड़गदा और गोहानी ग्राम पंचायत में वाटरशेड गोष्ठी संपन्न हुई

प्रयागराज। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलागम विकास घटक 2.0 योजनांतर्गत भूमि संरक्षण इकाई फूलपुर प्रयागराज द्वारा परियोजना क्षेत्र में कोरांव में वाटरशेड यात्रा का आयोजन किया गया।उप कृषि निदेशक सचिव डब्लू.सी.डी.सी.ने प्रयागराज मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर वाटरशेड यात्रा वैन को रवाना किया।विकासखण्ड कोरांव के छड़गदा और गोहानी ग्राम पंचायत में वाटरशेड गोष्ठी संपन्न कराई गई। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कोरांव मुकेश कोल ने भूमि संरक्षण इकाई द्वारा कराए गए कार्यों का लोकार्पण एवं नए कार्यों हेतु भूमि पूजन किया। लाभार्थियों में जागरूक हेतू मोटरसाइकिल यात्रा, प्रभात फेरी, वृक्षारोपण, श्रमदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य कराकर किसानों को भूमि एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख कोरांव मुकेश कोल,जलागम समिति के अध्यक्ष सुग्गालाल,कमला देवी,चिंतामणि यादव,विवेक सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह,वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ आदित्य शेखर,अवर अभियंता जय हिंद सिंह,विश्वजीत यादव,परियोजना प्रभारी विजय कुमार राय,दिनकर मौर्य,दशरथ यादव आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now