जलदाय विभाग ने काटे 15 अवैध कनेक्शन


डीग 4 मई |क्षेत्र में चम्बल के मीठे पानी की पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन कर रखे लोगों के खिलाफ जलदाय विभाग ने अभियान चलाया है।सहायक अभियंता ईशु नारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध कनेक्शन की शिकायतें आ रही थी।जिसपर जेईएन सुमित गुप्ता एवं भावना मीणा के साथ एक टीम का गठन कर अवैध कनेक्शन काटे गये।इस दौरान शनिवार को क्षेत्र के सोघर मौहल्ला,और भीम कॉलोनी में कुल 15 अवैध कनेक्शन काटे हैं।इस मौके पर नवल सिंह,मुकेश कुमार, राजेश शर्मा,सूरज,पवन,बाबू,जवाहर सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

 


यह भी पढ़ें :  Bhilwara : सणगारी बालाजी मंदिर शिखर पर कलश स्थापना कल कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now