जलापूर्ति 1-3 सितंबर तक आंशिक रुप से बाधित रहेगी


डीग, 30 अगस्त। डीग में श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रजयात्रा मेला डीग 31 अगस्त, 2024 से प्रारंभ हो रहा है। मेले को लेकर जिले में तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है।

सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ईशु नारंग ने बताया कि दिनांक 02.09.2024 को जल नगरी डीग में रंगीन फुव्वारो का प्रदर्शन किया जाना है। जिसमें जलदाय विभाग डीग द्वारा राजभवन में पानी का टैंक भरा जाना है। जिसके कारण कस्बा डीग की जलापूर्ति दिनांक 01.09.2024 से 03.09.2024 तक आंशिक रुप से बाधित रहेगी। अतः आमजन से अपील है की पानी का समुचित उपयोग करें।


यह भी पढ़ें :  भीलवाडा सीए शाखा को मिला सीआईआरसी बेस्ट यंग मेंबर्स एम्पावरमेंट अवॉर्ड - 2023
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now