ग्रीष्मकालीन सेवा कार्य प्रारंभ
कुशलगढ़| रोटरी क्लब कुशलगढ़ द्वारा ग्रीष्मकाल में जनसेवा के उद्देश्य से टिमेडा बस स्टैंड सर्कल पर जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। यह सेवा कार्य विशेष रूप से गर्मी के मौसम में राहगीरों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने हेतु प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्किल इंस्पेक्टर रूपसिंह चारण एवं भामाशाह रमेश तलेसरा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। टिमेडा बस स्टैंड सर्कल पर जल मंदिर के उद्घाटन अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव यश खाब्या सहसचिव रौनक सेठ, कोषाध्यक्ष अंकित कावड़िया, क्लब एजी पथिक मेहता वरिष्ठ संरक्षक मनोहर लाल कावड़िया, मुकेश अग्रवाल, फखरुद्दीन कापड़िया एवं क्लब के सदस्य अर्पण कटारिया आशीष नाहटा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।रोटरी क्लब कुशलगढ़ के इस सेवा कार्य की सभी अतिथियों ने सराहना की और इसे समाज के लिए एक अनुकरणीय पहल बताया। क्लब सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देंगे। रोटरी क्लब इस कार्य को 3 वर्षों से अधिक समय से नियमित हर वर्ष करता रहा है।