प्यासे को पानी पिलाना यज्ञ के समान -मुकेश आनंद स्वरूप


श्री ठाकुर जी मोबाइल प्याऊ का किया उद्घाटन

भरतपुर|वैशाख मास में प्यासे को पानी पिलाना यज्ञ के समान पुन्यदायी है, माइकल जॉम्स कला केंद्र द्वारा संचालित जागो उठो संस्थान इकाई भरतपुर जिले में सामाजिक क्षेत्र में बहुत अच्छा सेवा कार्य कर रही है, अक्षय तृतीया पर दान पुण्य का बहुत बड़ा महत्व है। यह शब्द आज अच्छे तृतीया के शुभ अवसर पर संस्था प्रांगण में श्री ठाकुर जी मोबाइल निशुल्क प्याऊ के उद्घाटन के शुभ अवसर पर मुकेश आनंद स्वरूप ने कही।
कार्यक्रम अध्यक्ष रामेश्वर तिवारी पूर्व पार्षद ने कहा कि माइकल जॉम्स कला केंद्र कला व खेल के अलावा सामाजिक सेवा कर जन-जन को जोड़ने का पुण्य कार्य कर रही है। आज देश को अच्छी संस्था व व्यक्तियों की बेहद जरूरत है ,सामाजिक सेवा कार्यों से मन को आनंद शांति की प्राप्ति होती है।
भूपेन शर्मा ने कहा कि यह श्री ठाकुर जी मोबाइल निशुल्क प्याऊ राहगीरों के पास पहुंचेगी, सेवा के साथ-साथ जन जागृति अभियान चलाकर सेवा करने की प्रेरणा भी देगी।

संस्था सचिव राजेश पुष्कर ने बताया कि इस मोबाइल प्याऊ को सुंदर फूलों और गमलों से सजाया गया है, जनता को जगह-जगह मोबाइल प्याऊ द्वारा ठंडा पानी के साथ-साथ मनमोहक भजनों को सुनने का आनंद भी मिलेगा।
इस अवसर पर शेर सिंह सिसोदिया,भूपेंद्र शर्मा, पप्पी, जीएस नवीन, सत्य प्रकाश तोमर, प्रदीप पाराशर, सिंटू चौबे, मनीष फौजदार, अविनाश तोमर, दिनेश गुर्जर, मोनू कटरा, राजू दायमा, पिंकी गर्ग, देवेंद्र लवानिया, रुपेश चौधरी, प्रवलकांत शर्मा, राकेश शर्मा, योगेश गर्ग, मुकेश आनंद स्वरूप, रवि लवानिया, राजा सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, चंद्रप्रभा रावत,रुचि जैन, ममता तोमर, कुसुम जैसावत, ईशा कृष्णा, आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन सिंटू चौबे ने किया तथा जीएस नवीन ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद प्रेषित किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now