वाटर वर्क्स ने पानी के अवैध कनेक्शन को लेकर घरों पर नोटिस चिपकाए गए


डीग 19 नबम्बर|जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग द्वारा अवैध कनेक्शनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को डीग शहर के पाण्डे मौहल्ला डीग में नोटिस चस्पा किए गये है।सहायक अभियंता भावना मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को 7 अवैध कनेक्शन कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा किया गया है।और तीन दिवस में नियमित कनेक्शन करवाने के लिए समय दिया गया हैइसके बावजूद।आवश्यक कार्रवाई की जावेगी


यह भी पढ़ें :  डीग अनाज मंडी में चला भाजपा का सदस्यता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now