पत्रकार पिंटू सिंह के आकस्मिक निधन पर मीडिया जगत में शोक की लहर


शंकरगढ़ में पत्रकारों ने श्रद्धांजलि देते हुए व्यक्त की शोक संवेदना

प्रयागराज। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह उर्फ पिंटू जारी के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर व्याप्त है। मार्ग दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान एक सप्ताह बाद मौत की खबर आते ही शोक संवेदनाओं का दौर शुरू हो गया। विकासखंड शंकरगढ़ सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें नमन किया गया। पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पिंटू सिंह विनम्र, सहज और कुशल पत्रकार होने के साथ ही अच्छे नेक दिल इंसान थे। पिंटू सिंह की आकस्मिक निधन हो जाने से मीडिया जगत में जो अपूर्णनीय क्षति हुई है उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल का काम है।पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पिंटू सिंह के परिवार पर विपत्ति का जो पहाड़ टूट पड़ा है ऐसे कठिन समय में ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिवार को दुख सहन करने का संबल प्रदान करें। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पत्रकार राजदेव द्विवेदी, आलोक गुप्ता, लवलेश द्विवेदी, रिवेंद्र सिंह उर्फ रवि, सोनू तिवारी, शिवम शुक्ला, फूल कुमार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now