वजीरपुर में हर घर नल योजना की स्वीकृति पर विधायक रामकेश मीना का किया स्वागत सम्मान
वजीरपुर में हर घर नल योजना के स्वीकृत होने एवं गंगापुर सिटी को जिला बनाने व वजीरपुर को नगर पालिका बनाने पर वजीरपुर क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना के स्वागत सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विधायक मीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और वजीरपुर की जनता ने उनका माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया।
विधायक मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है और मेने चुनावो में माता बहनों से बादा किया था की हर घर में नल से पानी पहुंचाना, जो बादा पूरा कर रहा हूं। 12.50 करोड़ की पेयजल योजना क्षेत्र के लिए स्वीकृत हो चुकी है जिसके टेण्डर भी हो चुके हैं कुछ ही महीनों में चम्बल से पानी पर्याप्त मात्रा में मिलेगा, जिससे वजीरपुर में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। चारो ओर पाईपलाइन बिछाकर घर-घर नल पहुंचाया जायेगा जिससे हमारी माता-बहनों को घर के दरवाजे पर ही पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। मैं वजीरपुर को बहुत पहले से जानता हूं जो कि विकास के मामले मंें पिछड़ा हुआ था, वजीरपुर की जनता का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिला है और मैने सन् 2008 में विधायक बनने पर सबसे पहले वजीरपुर को तहसील में क्रमोन्नत करवाया, एसडीएम कार्यालय खुलवाया और अब इस कार्यकाल में मैने वजीरपुर ग्राम पंचायत को नगरपालिका में क्रमोन्नत करवाया, पहले वजीरपुर को गांव कहा जाता था, लेकिन अब वजीरपुर को शहर का दर्जा मिल जायेगा। विधायक ने कहा कि वजीरपुर क्षेत्र में हमारी बालिकाआंे के लिए कई वर्षों से बालिका कॉलेज की मांग थी, उनको उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर तक जाना पड़ता था, आज वजीरपुर के लिए दो-दो कॉलेज स्वीकृत करवाये गये हैं जिनका कार्य प्रगति पर है, जिनका लाभ हमारी वजीरपुर की बालिकाओं को मिलेगा और उच्च शिक्षा ग्रहण करके हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। वजीरपुर अब विकास की राह पर आगे बढ चुका है, विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। गंगापुर सिटी में भी जिला बनने की कवायद शुरू हो चुकी है, मुख्यमंत्री जी ने गंगापुर सिटी में विशेषाधिकारी डॉ. अंजली राजोरिया को नियुक्त कर दिया है और जल्द ही जिला स्तर के सभी विभागों के कार्यालय गंगापुर सिटी में खुल जायेंगे।
विधायक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा बचत-राहत-बढत के उद्देश्य से राजस्थान की जनता को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधे लाभ पहुंचाने के लिए महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया है। गांवों व शहरों में योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति अपना रजिस्टेªशन करवाकर प्राप्त करें। इन कैम्पों में सारे विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर ही रहेंगे, आपके किसी भी प्रकार के सरकारी कार्य के लिए परेशान होने की जरूरत नही है। विधायक ने कहा कि ऐसे महंगाई कैम्पों का आयोजन कर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने एक मिसाल कायम की है। इन कैम्पों मंे 10 तरह की जन कल्याणकारी योजनाओं का रजिस्टेªशन करवाकर लाभ लें।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोटेलाल व्यास, वजीरपुर सरपंच मुकेश बैरवा, जिला परिषद सदस्य हरदयाल जाटव, पीएचईडी एक्सईएन रामकेश मीना, रविप्रकाश आदिवासी, अवतार, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सैंकड़ों की संख्या में वजीरपुर की जनता उपस्थित थी।