WCREU का एक दिविसीय ट्रेड यूनियन एजुकेशन एवम लीडरशीप डेवलपमेंट प्रोग्राम गंगापुर सिटी में संपन्न
गंगापुर सिटी,23 जुलाई।वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन का एक दिवसीय ट्रेड यूनियन एजुकेशन एवम लीडरशीप डेवलपमेंट प्रोग्राम आज गंगापुर यूनियन ऑफिस में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में एजूकेटर के रूप भाग लेने के लिए यूनियन के सहायक मंडल सचिव कॉम नरेश मालव तथा बी एन शर्मा, जयपुर बैंक डायरेक्टर कॉम ज्योती शर्मा और यूथ विंग की मंडल कार्य अध्यक्ष कॉम बबीता चौहान जन शताब्दी एक्सप्रेस से गंगापुर पहुंचे जहा स्थानीय शाखाओं द्वारा मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन एवं सहा मंडल सचिव श्री प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया ।
इसके पश्चात् यूनियन ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षकों ने उपस्थित रेल कर्मचारियों को यूनियन के इतिहास एवम कार्य प्रणाली से अवगत करवाया। इस अवसर पर यूनियन की गतिविधियां यूनियन एवं रेल प्रशासन के मध्य रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए होने वाली इनफॉर्मल नॉनपेमेंट एवं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठकों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जोनल यूथ कोऑर्डिनेटर नरेश वालों ने इस अवसर पर कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन स्वतंत्र स्वावलंबी प्रजातांत्रिक मूल्यों पर कार्य करती है। मालव ने कहा कि मजदूर संगठनों में राजनीतिक पार्टियों के हस्तक्षेप के कारण आज मजदूर आंदोलन कमजोर होता जा रहा है।
साथ ही 1 से 7 अगस्त तक युवा जागृति अभियान तथा 10 अगस्त को पुरानी पेंशन बहाली हेतु दिल्ली चलने के कार्यक्राम में सबकी भागीदारी का आव्हान किया । कार्यक्रम का उद्घाटन एवं बाहर से आए सभी प्रशिक्षकों का एवं रेल कर्मचारियों का स्वागत भाषण मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने करते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर अपनी ज्वलंत समस्याओं के निराकरण लिए संघर्ष करना है। कार्यक्रम का संचालन लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर ने किया। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ,बैकुंठ नारायण शर्मा मंडल सह सचिव श्री प्रकाश शर्मा जोनल यूथ कोऑर्डिनेटर नरेश मालव जयपुर बैंक के डायरेक्टर ज्योति शर्मा कोटा वर्कशॉप महिला विंग के अध्यक्ष बबीता चौहान ने यूनियन की गतिविधियों के विषय में विस्तार से चर्चा की ।
इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी शरीफ मोहम्मद आरके मीना घनश्याम मीणा हल्का राम मीणा विकास चतुर्वेदी हरिमोहन मीणा हरिप्रसाद मीणा रामनारायण मीणा राजेश चाहर बृजेश जागा शशि शर्मा विजय सिंह गुर्जर सीताराम बेरवा मनमोहन शर्मा विजय जोनवाल महेश चंद मीणा रामप्रसाद मीणा लक्ष्मी चंद मीणा सुरेश कुमार गुर्जर मदन मोहन मीणा बलराम गुर्जर चंद्रभान मीणा लोकेश मीणा ऋतुराज सिंह जितेंद्र शर्मा राजेश कुमार आसाराम गुर्जर रमेश चंद्र जितेंद्र गुर्जर संपत सिंह गुर्जर जितेंद्र मोहन उपाध्याय हनुमान सहाय मीणा मदन मोहन सैनी खलील खान लक्ष्मी नारायण प्रजापति रघुराज सिंह मोहम्मद नदीम आबिद खान बीपी मीना हर्षवर्धन महावर मुकेश मीणा जुनैद खान सहित दर्जनों रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.