हम नफरत नहीं प्रेम के आदि गर्व से कहते हम हिन्दुत्ववादी, जाति भेद मिटा एकता के सूत्र में जुड़ जाओ

Support us By Sharing

बागेश्वरधाम सरकार का भीलवाड़ा की धरा से एलान हिन्दु एकता के लिए निकालेंगे पदयात्राएं

भीलवाड़ा की पावन धरा पर पधारे बागेश्वरधाम, हनुमन्त कथा के पहले ही दिन उमड़ा भक्तो का सैलाब

भीलवाड़ा|विख्यात आध्यात्मिक गुरू व कथावाचक बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के मुखारबिंद से हनुमन्त कथा श्रवण करने ओर उनके दर्शन करने के जिस पल का धर्मनगरी भीलवाड़ा के श्रद्धालु भक्तगण लंबे समय से इन्तजार कर रहे थे वह पल बुधवार दोपहर साकार हो गया तो उत्साह व उल्लास की कोई सीमा नहीं रह गई। छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महन्त श्री बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में श्री टेकरी के हनुमानजी कथा समिति के तत्वावधान में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड कथास्थल पर पांच दिवसीय श्री हनुमन्त कथा के लिए दोपहर में बागेश्वरधाम सरकार जैसे ही मंच पर आए उनके दर्शन व एक झलक पाने के लिए हजारों श्रद्धालु अपनी जगह पर खड़े होकर अभिवादन करने लगे। बागेश्वरधाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए हाथ हिला सबका अभिवादन को स्वीकार किया। व्यास पीठ पर विराजित होते ही पांडाल जय बालाजी महाराज की, जय सीताराम के साथ जय बागेश्वर सरकार के उद्घोष से गूंजायमान हो उठा। हनुमन्त कथा श्रवण कराते हुए बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिन्दू एकता व सनातन जागृति का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हनुमानजी महाराज के भेदभावरहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है। हिन्दू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद मिटा प्रत्येक सनातनी को अपने गले लगाना होगा। व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है। भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरूवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे। उन्होंने बताया कि हिन्दू जागृति व सनातन एकता का संदेश देने के लिए 21 से 29 नवम्बर तक बागेश्वरधाम से ओरछा तक पदयात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद राजस्थान देश के विभिन्न क्षेत्रों से पदयात्राएं निकाल हिन्दू एकता व जागृति का कार्य किया जाएगा। बागेश्वरधाम सरकार ने कहा कि हमे अपनी बेटियों को लव जिहाद से बचाना है ओर नुहू, मणिपुर व बांग्लादेश जैसे हाल नहीं बनाने हो तो हिन्दुओं को एकजुट होना पड़ेगा। जब बात धर्म पर आ जाए तो हिंदू होने पर गर्व करना पड़ेगा। हम नफरत के नहीं प्रेम के आदि है ओर गर्व से कहते हम हिन्दुत्ववादी है। उन्होंने आगामी प्रयागराज महाकुंभ में गैर सनातनी को दुकाने नहीं लगाने देने की बात दोहराते हुए कहा कि जब मक्का मदीना में हिन्दू ऐसा नहीं कर सकता तो यहां उनका क्या काम है। अब हिन्दू कुम्भकर्णी नींद छोड़ जागृत हो रहा है ओर छेड़ेंगे तो छोड़ने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका कोई राजनीतिक मकसद नहीं है ओर न ही वह किसी पार्टी के विरोधी या समर्थक है। वह सनातन को जोड़ने ओर हिन्दू राष्ट्र बनाने के अपने प्रण के लिए निरन्तर कार्य करते रहेंगे। बागेश्वरधाम सरकार ने कहा कि हनुमानजी महाराज अष्ट सिद्धी व नव निधि के दाता है। जो हनुमानजी की भक्ति करेंगा व सिद्धी व प्रसिद्धी दोनो पाएंगा। जब राम कथा सुनाते है तो हनुमानजी सुनते है लेकिन जब हनुमानजी की कथा सुनाते है तो सुनने सीताराम आते है। कथा के शुरू में छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महन्त श्री बनवारीशरण काठियाबाबा, बारहअखाड़ा वृन्दावन के संत प्रकाशानंद महाराज, हाथीभाटा आश्रम के संतदासजी महाराज, श्यामसुदंरदास लालबाबा महाराज व अन्य संतों के साथ मंच पर पधारे बागेश्वरधाम सरकार के व्यास पीठ पर विराजित होेने के बाद उनकी आरती करने वालों में आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक गोपाल खण्डेलवाल, संरक्षक त्रिलोकचंद छाबड़ा, प्रकाशचन्द छाबड़ा, महावीरसिंह चौधरी,कैलाशचन्द्र कोठारी, उमरावसिंह संचेती, सम्पतराज चपलोत, संयोजक आशीष पोरवाल, महासचिव श्यामसुंदर नौलखा, कोषाध्यक्ष राकेश दरक, उपाध्यक्ष कैलाशचन्द्र योगेश लड्ढा, चितवन व्यास, नवनीत सोमानी, राधेश्याम बहेड़िया, बनवारीलाल मुरारका, दिनेश नौलखा, मुकेश खण्डेलवाल, दिनेश बाहेती, सचिव हेमेन्द्र शर्मा, सहसचिव राजेन्द्र कचोलिया, संयुक्त सचिव दिलीप काष्ट, सचिन काबरा, राजकमल अजमेरा, धर्मराज खण्डेलवाल, कांतिलाल जैन, उज्जवल जैन, तेजसिंह पुरावत, देवीलाल जाट आदि शामिल थे। सांसद दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने भी बागेश्वरधाम सरकार का आशीर्वाद प्राप्त किया। पांच दिवसीय हनुमन्त कथा 10 नवम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगी। आयोजन के तहत 8 नवम्बर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बागेश्वरधाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा।

प्रसिद्धी पानी है तो रील में नहीं रियल में जीना शुरू करा

बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री महाराज ने युवाओं को इंगित करते हुए कहा कि रील की जिंदगी में रियल खोजना मुश्किल हो गया है। प्रसिद्धी पानी है तो रील में नहीं रियल में जीना शुरू करो। ढोंग की नहीं ढंग की जिंदगी जीना शुरू करो। हनुमानजी की भक्ति करते जाओं सिद्धियां मिलेगी। हनुमानजी ने आपको जान लिया तो पूरी दुनिया जान जाएगी। हनुमानजी से प्रेरणा लेकर विकल्प नहीं संकल्प चुनो। संकल्प पूर्ण नहीं होने तक लगे रहो सफलता मिलेगी। मीरा ने विकल्प नहीं संकल्प चुना इसीलिए सिद्धी मिली। भगवान से कुछ मांगने की जरूरत नहीं भगवान को ही मांग लो।
भीलवाड़ा में बागेश्वरधाम की कथा कराने का सपना हुआ पूरा
कथा के शुरू में काठिया बाबा आश्रम के महन्त श्री बनवारीशरण काठियाबाबा ने कहा कि बागेश्वरधाम सरकार का मेरे से खूब स्नेह है ओर मेरी भावना थी कि उनकी हनुमन्त कथा का भीलवाड़ा में आयोजन हो। काफी समय से इसके लिए प्रयास कर रहे थे ओर आज वह सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कथा को सफल बनाने के लिए पूरी टीम ने दिनरात मेहनत कर तैयारियां की है जिसके लिए सभी साधुवाद के पात्र है।
भजनों पर झूमते रहे भक्तगण, गूंजते रहे जय सीताराम के जयकारे
कथा के दौरान बागेश्वरधाम सरकार के हनुमानजी महाराज की भक्ति से ओतप्रोत भजनों पर श्रद्धालु भक्तगण दोनों हाथ उठा झूमते रहे ओर जयकारे गूंजते रहे। कई भक्तगण भजनों पर अपनी जगह खड़े होकर नृत्य करते रहे। उन्होंने सीताराम हनुमान, मोहन आओ तो सही गिरधारी आओ तो सही एकली खड़ी है मीराबाई जैसे भजन पेश किए तो हजारों भक्तगण झूमते नाचते रहे।
उद्बोधन में हरणी महादेव से लेकर टेकरी के बालाजी तक का जिक्र
बागेश्वरधाम सरकार महाराज ने भीलवाड़ा में पहली बार कथा करते हुए हरणी महादेव से लेकर पंचमुखी दरबार, हनुमान टेकरी आश्रम, चामुण्डा माता मंदिर तक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की इस धरती पर अश्व चेतक भी वीरता की पहचान है। उन्होेंने सालासर बालाजी, मेहन्दीपुर बालाजी, श्रीनाथजी, सांवलिया सेठ सभी का स्मरण करते हुए जयकारे लगाए।
हमीरगढ़ हवाईपट्टी पर बागेश्वरधाम का किया भव्य स्वागत
हनुमन्त कथा श्रवण करने के लिए बुधवार सुबह बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज चार्टड विमान से हमीरगढ़ हवाई पट्टी पहुंचे तो उनका महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में आयोजन समिति के संरक्षक प्रकाश छाबड़ा, अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल, संयोजक आशीष पोरवाल सहित कई पदाधिकारी व भक्तगण शामिल थे।
श्रद्धालुओं के लिए आयोजन समिति ने की माकुल व्यवस्थाएं
श्री हनुमन्त कथा स्थल पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुजन बैठ सके इसकी व्यवस्था की गई है। करीब पौने दो लाख वर्ग फीट का विशाल डोम बनाया गया है। इसके साथ पांडाल में 40 से अधिक विशाल एलईडी भी लगाई गई है। आयोजन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन व पुलिस के स्तर पर भी पूरा सहयोग मिला है। विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठन भी इस आयोजन के लिए सहयोग प्रदान कर रहे है। भीलवाड़ा व अन्य स्थानों से आने वालों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए समुचित प्रबंध किए गए। वाहनों की पार्किंग की भी कथास्थल से जुड़े मार्गो पर पूरी व्यवस्था की गई कथास्थल व प्रमुख मार्गो पर पेयजल आदि सुविधाओं का भी प्रबंध किया गया। हनुमान टेकरी आश्रम परिसर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे की व्यवस्था भी की गई है।


Support us By Sharing