बड़ोदिया| राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बड़ोदिया मंडल एवम सर्व सनातन हिंदू समाज द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन रखा गया धर्माचार्य डॉ विकास महाराज ने बताया की विजयादशमी पर्व के निमित शस्त्र पूजन का आयोजन रखा गया जिसमे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक विकास राज और बागीदौरा खंड के संघ चालक हसमुख सोनी शस्त्र पूजन आयोजन में उपस्थित रहे आचार्य किशोर शुक्ला के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोचारण से सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति परंपरा अनुसार शस्त्र पूजन किया गया इस अवसर पर मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक विकास राज ने कहा की
मनुष्यता और धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों की आवश्यकता होती है। हमारी सत्य सनातन परंपरा ही परित्राणाय च साधुनाम, विनाशाय च दुष्कृताम का उद्घोष करती है। अधर्म तभी बलशाली होगा जब शस्त्र और शास्त्र दोनों कमजोर पड़ेंगे। इसलिए इनकी नित्य साधना आवश्यक है। भगवान राम ने अधर्म के प्रतीक रावण के विनाश के लिए शक्ति की उपासना की थी। इसलिए मिला विजयदशमी मनाने का अवसर देश हित में राष्ट्र के रक्षा की जिम्मेदारी संगठन से जुड़े स्वयं सेवियों को लेनी चाहिए। अधर्म पर धर्म की विजय के कारण ही हमें विजयदशमी पर्व मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसलिए संघ अपनी स्थापना दिवस पर शस्त्र की उपासना कर उसी गौरवशाली परंपरा की याद दिलाते हुए हिदू समाज को संगठित और शक्तिशाली बनाने का प्रयास करता है। शस्त्र हमारी रक्षा करतें है। युद्ध में विजय दिलाते हैं। सनातनियों ने हमेशा बुराई रूपी रावण का वध इसी से किया है। इस अवसर पर आयोजन में सर्व सनातन हिंदू समाज बड़ोदिया के लोग उपस्थित रहे।