बुनकर समाज ने सभी मंदिरों के लिए भेंट की सुत की माला


श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में बरसों पुरानी परम्पराओं का हुआ निर्वाहन बुनकर समाज ने सभी मंदिरों के लिए भेंट की सुत की माला एवं मैरयु का किया किया पहुंच घर घर लिया तेल

बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। गांव बड़ोदिया श्री राम प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में बुनकर समाज के द्वारा सूत की मालाओं को ग्राम के समस्त पंचों को भेंट किया एवं अनुरोध किया कि हमारा व्यवसाय ही कातना एवं बुनना है हम शुरू से ही रूई से धागा बनाकर कपड़े बनाने का काम करते आए। आज इसी उपलक्ष्य में बुनकर समाज के द्वारा स्वेच्छा से सुत मालाए एवं जनेऊ भगवान के लिए भेंट किए भगवान के लिए सूट की माला बनाने का काम नाथी देवी के द्वारा किया गया उनकी मन्नत थी कि हमारे पूर्वजों के द्वारा शुद्ध रुई से धागा तैयार कर जो माला बनाई जाती है वह भगवान की प्रतिष्ठा में पहनाईं जाए एवं जनेऊ भी वही धारण करवाया जाए। गांव के मुखिया नाथ जी भाई एवं लक्ष्मी नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष हीरालाल जी शर्मा द्वारा बताया बुनकर समाज के द्वारा जो मलाई भेंट की गई वह भगवान को पहनाई गई और बहुत ही अच्छा लगा कि आज भी गांव बड़ोदिया में परंपराओं का निर्वहन हो रहा है। बुनकर समाज के द्वारा मैरयु का पूजन कर घर-घर तेल लिया गया एवं गांव में प्रभात फेरी का आयोजन भी किया गया गांव में बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में भगवान श्री राम प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं जिसमें सभी समाजों का सामंजस्य रहा बड़ोदिया के इतिहास में इतना बड़ा जुलुस शायद ही कभी देखने को मिला होगा बड़ोदिया को अयोध्या की तरह सजाया गया था जिसमें युवाओं का बहुत ही बड़ा योगदान था जिन्होंने घर-घर पहुंचकर इस काम को करने में बीड़ा उठाया था । ये जानकारी कमलेश बुनकर ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now