महिला सम्मेलन मातृ शक्ति को समर्पित-मुख्यमंत्री शर्मा
भरतपुर, 25 मार्च। राजस्थान स्थापना दिवस के साप्ताहिक महोत्सवों की श्रृंखला में मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाडमेर स्थित आदर्श स्टेडियम में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन के द्वारा शुभारम्भ किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भरतपुर जिले के बीडीए ऑडिटोरियम से जिला स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल जुड़ाव रहा।
राज्य स्तरीय महिला सम्मलेन में मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि नारी समाज के विकास की पहली सीढी होती है, इसलिए महिला सम्मेलन मातृ शक्ति को समर्पित है। देश का इतिहास नारी शक्ति की वीरता, त्याग, बलिदान और शौर्य की गाथाओं से भरा हुआ है। जिसमें कालीबाई, मीराबाई, पर्यावरण प्रेमी अमृतादेवी विश्नाई आदि की कथाऐं हमें प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा आदि की बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि जहां नारियों का सम्मान होता है वहां हमेशा देवताओं का निवास होता है। हम पुरुष-स्त्री को रथ के दो पहिए के समान देखते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बालिकाओं को शुरू से ही शिक्षा प्राप्त हो ताकि वह उन्नति की ओर अग्रसर हो। हम इस दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए लाड़ो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई, जिसमें राशि बेटी के जन्म पर 1 लाख से बढाकर 1 लाख 50 हजार रूपये की गई है। जल-जीवन मिशन के तहत महिलाओं को स्वच्छ जल, उज्ज्वला योजना में 450 रूपये में गैस सिलेण्डर, अति कुपोषित बच्चों के लिए दूध में वृद्धि, गार्गी पुरूस्कार, बालिका प्रोत्साहन योजना से महिलाओं एवं बालिकाओं को लाभान्वित कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के विकास के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही हैं, जिससे महिलाओं को आर्थिक संबलता प्राप्त हो रही है।
इन योजनाओं के तहत महिलाएं हुई लाभान्वित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा 11 महिलाओं को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम प्रदान किये गये साथ ही गार्गी पुरूस्कार योजना के तहत 5 बालिकाओं को स्कूटी की चाबी सौंपी गई। मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना, उज्ज्वला योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, लखपति दीदी योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में लाभार्थियों ने अपने जीवन में सफलता के अनुभव को भी साझा किया।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, बीडीए आयुक्त प्रतीक जुईकर, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास राजेश कुमार, विद्युत विभाग से सुधीर प्रताप सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक व लाभार्थी मौजूद रहे।