कोटडी चारभुजा मंदिर मे हुआ रामधाम का साप्ताहिक रामायण पाठ


रामायण की चौपाइयों पर खेली अंताक्षरी, भजन की प्रतियोगिता आयोजित

भीलवाड़ा। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से रविवार को साप्ताहिक रामायण पाठ रामजस, कैलाश, विशाल गगरानी परिवार द्वारा कोटडी चारभुजा मंदिर के प्रांगण में रखा गया। जिसमे 350 महिलाएं एवं पुरुषों ने भाग लिया। और रामायण की चौपाइयों पर अंताक्षरी खेली गई एवं भजन की प्रतियोगिता रखी गई और इसके साथ ही रामायण की चौपाइयों पर आधारित प्रश्नोत्तरी रखी गई। जिससे कि समाज में सनातन धर्म की प्रति लोगों की जागरूकता बढ़े और लोगों को सनातन धर्म के संस्कार मिले। इसके साथ ही पोश बढ़ा एवं ढोकला का भोग ठाकुरजी के लगाया गया। इसके साथ ही भजन चारभुजा रा नाथ मांगू जी तो सगलों दीजिए जोड़ो दोनों हाथ और बनो तो मारो चारभुजा रा नाथ, बनी मारी तुलसी महारानी इत्यादि भजन प्रस्तुत किए गए एवं भजनों पर वह विराजित सभी भक्तगण झूम के आनंद विभोर हो गए। इस दौरान शांतिलाल पोरवाल, प्रहलाद भदादा, शिव लाठी, रामस्वरूप कोगटा, जगदीश चंद्र भदादा, मुरलीधर कास्ट, कृष्ण गोपाल लढा, गोपाल कास्ट, अशीष लढा, भावेश न्याती, गोपाल कास्ट उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now