साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित


अधिकारी आपसी समन्वय से विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर करायें पूरा – जिला कलक्टर

भरतपुर, 5 मई। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने भारत सरकार के जल शक्ति अभियान के तहत हुए जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन, सभी जल निकायों की गणना, जियो-टैगिंग और सूची बनाना, इसके आधार पर जल संरक्षण के लिए वैज्ञानिक योजनाएँ तैयार करना,जल शक्ति केंद्रों की स्थापना, गहन वनरोपण और जागरूकता पैदा करना, सरकारी भूमि, तालाब आदि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पर भी जोर दिया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में गर्मी के मौसम को देखते हुए कूलर, पंखे की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर देते हुए पेयजल लाइनों में लीकेज रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को एक टीम गठित करने का निर्देश दिया जो पेयजल आपूर्ति की 24 घंटे निगरानी करेगी और पेयजल संबंधी समस्याओं का तुरंत समाधान करेगी। उन्होंने आंधी और बरसात से बाधित विद्युत आपूर्ति को शीघ्र बहाल करने के भी निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने नगर निगम आयुक्त को नालों की सफाई अभी से शुरू करवाने के निर्देश दिए गए ताकि बरसात के मौसम में जल भराव की समस्या से बचा जा सके। नगरीय क्षेत्र में जल भराव की समस्या वाले स्थानों के लिए भरतपुर विकास प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए। सांसद और विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों को जल्द शुरू करवाने और सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा संचालित कार्यों को गति प्रदान कर समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शहर में कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यों को गुणवत्ता से समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण हाट के विकास कार्यों के लिए प्लेटफार्म विकसित करने और इस कार्य में उद्योग विभाग का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए। एमएसजे कॉलेज में पेयजल आपूर्ति के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने पर भी जोर दिया । उन्होंने सभी अधिकारियों को आगामी दिनों में होने वाले लोकार्पण और शिलान्यास कार्यों की सूची शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोहागढ़ स्टेडियम में शौचालय के साथ पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने और स्टेडियम में मवेशियों व जानवरों के विचरण को रोकने के लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। स्टेडियम में बास्केटबॉल मैदान में खराब हो चुके रंग-रोगन को दोबारा कराने, ओपन जिम और ट्रैक बनाने के साथ ही पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करनेे के भी निर्देश दिए प्रदान किये। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि सर्किट हाउस के कमरों की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू करवाने और पुलिस परेड ग्राउंड में पानी निकासी के प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने हीरादास से काली की बगीची सडक के चौडाईकरण कार्य की टैंडर प्रक्रिया शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कुंड और बावडियों में सीवरेज का पानी नहीं आए, इसके लिए उचित प्रबंध करने और गौरव पथ के नालों को ढकने का कार्य को भी प्राथमिकता से पूरा करेें। बैठक में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम की तैयारियों का फीडबैक लिया और जिला कलक्टर ने बरसात से पूर्व पौधारोपण की तैयारी रखने के निर्देश दिए ताकि व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जा सके। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय और तत्परता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया ताकि आमजन को आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से मिलती रहें। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।
बैठक में सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, डीएफओ मानस सिंह, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, सचिव बीडए नीलिमा तक्षक, सीओ सिटी पंकज यादव, सहायक निदेशक लोकसेवा भारती भारद्वाज सहित, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now