जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित


भीषण गर्मी से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए बिजली, पानी, चिकित्सा एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

सवाई माधोपुर, 28 अप्रैल। जिले में बिजली, पानी, चिकित्सा तथा मौसमी बीमारियों सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित कर बिजली, पानी, चिकित्सा, हीटवेव जैसी समस्याओं के समाधान हेतु प्रभावी कदम उठाएं। साथ ही उपखंड अधिकारियों को क्षेत्रों का नियमित दौरा कर आमजन से फीडबैक प्राप्त कर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
जिला कलक्टर ने समस्त राजकीय कार्यालयों में आगंतुकों के लिए पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खंडार क्षेत्र में किसानों की फसल सुरक्षा हेतु कृषि उपज मंडी खंडार में बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह को प्रदान किए। उन्होंने पीएम कुसुम योजना एवं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बी.एल. मीणा को जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक आमजन को योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए। वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जैमिनी को लू-तापघात की स्थिति से निपटने, मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु समस्त चिकित्सालयों में उपचार के लिए आवश्यक सभी सेवाओं को दुरूस्त करने, लू-तापघात के मरीजों के लिए आईसीयू वार्ड में बेड आरक्षित रखने एवं आवश्यक दवाओं की समुचित मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुओं के लिए खेड़ियों में भी पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने रास्ता खोलो अभियान की समीक्षा करते हुए जिले में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को अभियान को मिशन मोड में चलाने तथा राजस्व रिकॉर्ड में अतिक्रमण अंकित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान के तहत प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा।
बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने की बात दोहराई। ई-फाइल कार्यप्रणाली की प्रगति पर संयुक्त निदेशक पंकज मीणा से जानकारी प्राप्त कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। राजस्थान संपर्क पोर्टल एवं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर कलक्टर ने सवाई माधोपुर शहर, रणथंभौर रोड सहित अन्य मुख्य सड़कों पर विशेष सफाई अभियान चलाने और अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही, सब्जी मंडी में सब्जियों एवं फलों के ठेलों पर डस्टबिन रखने एवं व्यापारियों को अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, एसडीएम अनूप सिंह, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, तहसीलदार नीरू सिंह , अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भगवान सहाय मीणा, उप निदेशक उद्यान हेमराज मीणा, नगर परिषद आयुक्त नरसी मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  खण्डेलवाल वैश्य महिला मंडल द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now