बजट घोषणा के लिए भूमि आवंटन के प्रकरणों का शीघ्र करें निस्तारण: जिला कलक्टर
सवाई माधोपुर, 4 नवंबर। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित विकास कार्याे, विभागीय योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में सोमवार को वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि सवाई माधोपुर शहर की सड़कों के जो कार्य सार्वजनिक निर्माण द्वारा विभाग किए जाने है उसे तत्काल प्रारम्भ करें ताकि आम वाहन चालकों का सफर सुरक्षित एवं आरामदायक हो। इसके साथ-साथ उन्होंने बजट घोषणा 2024-25 के अन्तर्गत किए जाने वाले सड़क निर्माण कार्यो में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश प्रदान किए है। वहीं उन्होंने बजट घोषणा 2024-25 में जिन विभागों के लिए राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणाएं की गई है उन विभागों के अधिकारियों को सीएमआईएस पोर्टल पर बजट घोषणा की क्रियान्विति से अपडेटेड सूचनाएं नियमित रूप से अपलोड करवाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति के संबंध में विभागों द्वारा की गई प्रगति की तथ्यात्मक रिपोर्ट से 5 नवंबर तक जिला कलक्टर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए है। इसके साथ-साथ उन्होंने विभागीय एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को बजट घोषणा के लिए भूमि आवंटन के प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने बजट घोषणा अनुसार एक जिला एक उत्पाद, एक जिला एक खेल सहित अमरूदों की प्रसंस्करण इकाई के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक से एक आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के प्रस्ताव संबंधित जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा को दिए है। उन्होंने सौर आदर्श ग्राम के संबंध में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता हरीश चन्द मंगल से जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, राजस्व प्रकरणों के संबंध में की गई प्रगति के संबंध में भी संबंधित राजस्व अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, सीएमएचओं डॉ. धर्मसिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश गुप्ता, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीणा, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल शर्मा, पीएम डॉ. अमित गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।