शाहपुरा में जिला अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

Support us By Sharing

शाहपुरा|जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में विभागों की कार्य प्रगति रिपोर्ट,परियोजनाओं व योजनाओं से संबंधित कार्यों की प्रगति, जनसुनवाई में प्राप्त विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण सहित विभिन्न बिंदुओं की ज़िला कलेक्टर द्वारा समीक्षा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

इस दौरान ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने जिले से संबंधित विभागों की बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए समय पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर प्रस्ताव भेजने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने विद्यालयों में नामांकन करने के लिए विद्यार्थियों का आधार पंजीयन कराने, वृक्षारोपण के लिए स्थान चिन्हित कर निर्धारित लक्ष्य अनुसार पौधारोपण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस समारोह , जिला कलक्टर ने विभागवार सौंपी जिम्मेदारियां

स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 का कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए पूर्व तैयारीयो के संबंध में ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों
को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विभागवार जिम्मेदारियां सौंपी। जिला कलक्टर श्री शेखावत ने सभी विभागों से आपसी समन्वय रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले में उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा।उन्होंने बताया की 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के ज़िला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन श्री प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रातः 9.10 बजे से आयोजित किया जायेगा |

हरियालो राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम)— प्रदेश में 7 अगस्त को

जिला कलक्टर श्री शेखावत ने बैठक के दौरान बताया की हरियालो राजस्थान अभियान के तहत 7 अगस्त हरियाली तीज के शुभ अवसर पर राज्य में 1 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने जिले में इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्व में ही आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए सभी ज़िला स्तरीय अधिकारियो को दिशा निर्देश प्रदान किए | श्री शेखावत ने कहा कि समय रहते पौधों के लिए गढ्ढे खोदे जाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश को हरियाली से भरने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने शाहपुरा को पूर्णतः हरित बनाने के संबंध में विशेष निर्देश प्रदान किए |

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री सुनील पुनिया , एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।


Support us By Sharing