सवाई माधोपुर, 27 जनवरी। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी को आयुष्मान कार्ड ई-केवाईसी की प्रगति एवं आयुष्मान कार्डो के वितरण की समीक्षा कर एक सप्ताह के अंदर उक्त कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने समस्त अधिकारियों को विधानसभा से संबंधित प्रश्नों के जबाब समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके विभागों में एमपी, एमएलए लेड स्वीकृत कार्यो की समीक्षा करते हुए स्वीकृत कार्यो की सूचना जिला परिषद में समय पर भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्व, पंचायतीराज तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर प्रकरणों के समयबद्ध व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लॉक, उपखण्ड एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों को मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए गम्भीरता ले और प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करें। जनसुनवाई में एक बार जो प्रकरण प्राप्त हो उसका तत्काल समाधान करें ताकि उक्त प्रकरण पुनः आगामी जनसुनवाई में नहीं आए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, अतिरक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भगवान सहाय, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।