आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित


बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर शीघ्र धरातल पर लाने के निर्देश

सवाई माधोपुर, 24 फरवरी। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, सम्पर्क पोर्टल, बजट घोषणाओं सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्धता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर शीघ्र धरातल पर लाने के निर्देश दिए ताकि आमजन को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने बजट घोषणा 2025-26 की भूमि आवंटन प्रस्तावों के नामांतकरण अविलम्ब पूर्ण कर संबंधित विभाग को कब्जा प्रदान करने के निर्देश समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को प्रदान किए। ताकि बजट घोषणाओं को समय पर पूर्ण किया जा सके।
उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल (सीएम हैल्पलाईन-181) की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के साथ ही जिले में लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय, सतर्कता समिति के बकाया सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करवाकर जवाब भिजवाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को 30 दिवस के भीतर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय, कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं जनसुनवाईयों में प्राप्त होने वाले प्रकरणों को साप्ताहिक आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि परिवादियों को बार-बार न आना पड़े।
विभागीय अधिकारियों से ई-गिरदावरी की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए निरंतर मॉनिटरिंग कर ई-गिरदावरी कार्याे मे तेजी लाने एवं शत-प्रतिशत गिरदावरी सुनिश्चित करवाने के निर्देश संबंधित उपखण्ड अधिकारी को प्रदान किए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, एसडीएम अनूप सिंह, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग हरिराम मीना सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now