आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर, 10 मार्च। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, सम्पर्क पोर्टल, बजट घोषणाओं सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को गति देते हुये नवीन कार्यों की डीपीआर टैंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करते हुये विकास कार्यों को समय पर पूरा करें जिससे विकास कार्यों का लाभ आमजन को मिल सके। उन्होंने बजट घोषणाओं के ऐसे कार्य जो अभी तक शुरू नहीं किये गये हैं, ऐसे कार्यों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये शीघ्र शुरू करायें तथा प्रगतिरत कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही जिससे मच्छर एवं मच्छरजनित बीमारियां पैदा न हों।
उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए किसानो का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक पटवारी द्वारा प्रतिदिन 75 रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। ताकि किसानों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा:- अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर 60 दिन अधिक के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग एवं पंचायतीराज विभाग सहित अन्य विभागों को पोर्टल पर प्राप्त परिवादों का संतुष्टिपूर्ण निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग हरिसिंह मीणा, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बीएल मीणा, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग भगवान सहाय, सीएमएचओं डॉ. अनिल कुमार जैमिनी, एलडीएम परेशनाथ बनर्जी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now