अहिंसा भवन शास्त्री नगर में साप्ताहिक यश धार्मिक संस्कार शिविर आयोजित


स्कूली शिक्षा के साथ धर्म की शिक्षा प्राप्त करने वाला व्यक्ति बनता है महान: साध्वी ऐश्वर्या प्रभा

सभी बच्चों को भूरालाल शोभागसिंह बाबेल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पुरस्कार प्रदान किए

भीलवाडा।शहर के अहिंसा भवन शास्त्री नगर मे साप्ताहिक यश धार्मिक संस्कार शिविर मे आयोजित किया गया। शिविर मे कई धार्मिक प्रतियोगिताये रखी गई। जिसमे माँ की प्रतियोगिता में जीनल आँचलिया-सक्षम जैन द्वितीय प्रिशा जैन-भूमि आँचलिया, तृतीय जेनिशा जैन-आर्यन जैन, रक्षाबंधन प्रतियोगिता में प्रथम रीतिका जैन-प्रांजल जैन, द्वितीय पलक बाबेल-अरनव लोढ़ा, तृतीय मोक्ष जैन युग सर्राफ, अरनव जैन, जीनल आंचलिया आदि विजेताओ के साथ सभी बच्चों को भूरालाल शोभागसिंह बाबेल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पुरस्कार प्रदान किए। शिविर मे ज्ञान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को साध्वी ऐश्वर्या ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ धर्म की शिक्षा प्राप्त करोगे तभी बेहतर इंसान बन पाओगे। शिविर को साध्वी पुष्पलता ने संबोधित करते हुए कहा कि धर्म की शिक्षा व्यक्ति को जीवन में सही और गलत का भेद समझने, अपने कर्तव्यों का पालन करने, और समाज में सह-अस्तित्व की भावना विकसित करने के साथ व्यक्ति के चरित्र का निर्माण मे सहायक बनाती हैं। इस दौरान अहिंसा भवन के मुख्य मार्ग दर्शक अशोक पोखरना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बाबेल मंत्री दिनेश मेहता, महिला मंडल की अध्यक्षा नीता बाबेल, संरक्षिका मंजु पोखरना, मंजु बापना, उमा आँचलिया, रजनी सिंघवी, सुनीता झामड़, वनिता बाबेल, अनु बापना, सरोज मेहता, योगिता सुराना, किरण चैरड़िया, किरण सेठी ने सेवा प्रदान की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now