भारोत्तोलक नितेक जाँगीड ने स्वर्ण पदक एवं पंकज गहलोत ने पेनक सिलाट में रजत पदक जीत कर राजस्थान का खाता खोला


भारोत्तोलक नितेक जाँगीड ने स्वर्ण पदक एवं पंकज गहलोत ने पेनक सिलाट में रजत पदक जीत कर राजस्थान का खाता खोला

जयपुर| दिनांक 27 अक्टूबर, 2023, गोवा में 26 अक्टूबर से 09 नवम्बर, 2023 में गोवा के विभिन्न शहरों में आयोजित हो रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान के लिये पहला स्वर्ण पदक भारोत्तोलक श्री नितेक जाँगिड ने 81 Kg. भार वर्ग में जीता गया। श्री जाँगिड ने 317 किलोग्राम भार उठाकर राजस्थान के लिये पहला स्वर्ण पदक जीत कर खाता खोला ।

इसके अलावा आज पैनक सिलाट के आर्टिस्टिक पुरुष वर्ग में श्री पंकज गहलोत ने रजत पदक जीत कर राजस्थान को दूसरा पदक दिलाया ।

पदक जीतने वाले राजस्थान के भारोत्तोलक श्री नितेक जाँगिड एवं श्री पंकज गहलोत को राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष श्री रामावतार सिंह जाखड़, चेयरमेन श्री अनिल व्यास एवं दलनायक श्री मनमोहन जायसवाल, श्री मनीषभान सिंह – अध्यक्ष, राजस्थान भारोत्तोलक संघ एवं प्रशिक्षक- राजस्थान भारोत्तोलक एवं पेनक सिलाट संघ के सचिव श्री पूरण मल जाट एवं अन्य पदाधिकारियों ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा इससे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सभी खिलाड़ियों को उत्साहित किया ।

 


यह भी पढ़ें :  विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में संभाग के सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now