कुशलगढ़| सज्जनगढ़ उपखंड के डूंगरा छोटा गांव में पंचाल समाज डूंगरा छोटा द्वारा त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल के एवं पंचाल समाज 14 चौखरो के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धूलजी भाई पंचाल का पंचाल समाज डूंगरा छोटा द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचाल समाज डूंगरा छोटा के अध्यक्ष प्रवीण पंचाल ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में ट्रस्ट मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धूलजी भाई पंचाल रहे एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ट्रस्ट मंडल के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल डूंगरा, अशोक बडोदिया, महामंत्री नटवर लिखी बड़ी,नारायण बडोदिया रहे। संध्याकालीन मां की आरती के पश्चात उक्त कार्यक्रम पंचाल समाज के नोहरे डूंगरा छोटा में आयोजित किया गया ,सर्वप्रथम इकाई अध्यक्ष प्रवीण पंचाल एवं उनकी कार्य कारणी ने मंचासीन अतिथियों का माला और पगड़ी पहनाकर के स्वागत किया। तत्पश्चात विश्वकर्मा नवयुवक मंडल डूंगरा एवं वरिष्ठ समाज जनो ने 11 किलो की माला पहना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धुलजी भाई का स्वागत किया, स्वागत उद्बोधन इकाई अध्यक्ष प्रवीण ने किया, नवनिर्वाचित अध्यक्ष धूलजी भाई ने अपने उद्बोधन में कहां कि सर्वप्रथम में पंचाल समाज डूंगरा छोटा का धन्यवाद अर्पित करता हूं आपने जो मुझे मान सम्मान दिया और मेरा भव्य स्वागत किया, समाज ने मुझ पर जो विश्वास जताया है मुझे ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष का दायित्व सोपा है मैं संपूर्ण ईमानदारी तन,मन,धन से मां की सेवा और समाज की सेवा में समर्पित रहूंगा।समाज ने मुझ पर जो विश्वास जताया हे मैं उसे पर खरा उतरूंगा , समाज के युवाओं से आग्रह किया समय की नज़ाकत को ध्यान में रखते हुए समाज को भी समय-समय के साथ अपडेट में रहने की जरूरत है ,वर्तमान समय की मांग को देखते हुए उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि नशे से कोसों दूर रहे एवं विद्यार्थियों को अपना पूरा समय पढ़ाई पर ध्यान देंवे अच्छी शिक्षा प्राप्त करके बड़े पदों पर आसीन हो गए अपना स्वयं का परिवार का और समाज का नाम रोशन करें,उन्होंने अध्यापक बंधुओ से भी आग्रह किया कि अपने-अपने गांव में जो बच्चे पढ़ रहे हैं समय-समय पर उनके घर पर जाकर के बच्चों से भी बातचीत करें मार्गदर्शन प्रदान करें। उक्त कार्यक्रम को भरत डूंगरा,नटवर लिखी बड़ी अशोक बड़ोदिया कांतिलाल डूंगरा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष देवीलाल, बाबूलाल,पूर्व सदस्य महेश वर्तमान केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य गिरीश सुरेश एवं जयशंकर दशरथ,नानालाल, पवन,देवचंद कुलदीप,इकाई सचिव प्रदीप मंदिर सेवक हीरालाल गजेद्र,गोविंद, कृष्णकांत बाबूलाल मुकेश वैभव रविन्द्र उर्फ़ टीनू ,हर्षित, राजेश एवं मातृशक्ति विश्वकर्मा नवयुवक मंडल , पंचाल समाज डूंगरा छोटा के समस्त समाज जन उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन संजय जयशंकर पंचाल ने किया एवं आभार व्यक्त इकाई महामंत्री संजय मोतीलाल ने किया।