हलैना (भरतपुर) कस्बा हलैना के थाना पर वैर एव भुसावर उपखंड क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी , क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की बैठक वैर एएसपी जयनारायण मीणा के मुख्य आतिथ्य तथा भुसावर व्रत के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर हलेना, वैर, भुसावर खेड़ली मोड थाना पर लगाए गए नए थाना प्रभारी तथा इनसे पूर्व लगे थाना प्रभारियों का सम्मान किया गया। हलैना के रहे थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा की विदाई के बाद कस्बा हलैना पर एसपी मुद्गल कच्छावा के द्वारा लगाए थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद का सम्मान किया गया। साथ ही भुसावर के थाना प्रभारी नरेश शर्मा ,खेड़ली मोड़ थाना प्रभारी रामनिवास मीणा , वैर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजावत का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजवीर सिंह,सरसैना पूर्व सरपंच त्रिलोकी नाथ शर्मा, पूर्व सरपंच श्रीकांत शर्मा, पंचायत समिति सदस्य संजय गुप्ता,आमौली के सरपंच प्रतिनिधि करतार सिंह, अशोक सिंह पत्रकार, लक्ष्मण देशवार, विष्णु मित्तल पत्रकार, थान सिंह पत्रकार, कृषि उपज मंडी डीग के चेयरमैन रमेश सिंह, पाली सरपंच प्रतिनिधि प्रेम सिंह नेहना, राजेंद्र प्रसाद सब्जीवाला, विनोद मित्तल पूर्व वार्ड पंच, राजू जाट, पंडित रामकुमार आदि ने पुलिस महक में अधिकारी थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों का सम्मान किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए ।