सवाई माधोपुर 24 सितम्बर। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव 24 सितम्बर को सवाई माधोपुर पहुंचे। इस दौरान खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल भी उनके साथ थे।
भरत शर्मा ने बताया कि सवाई माधोपुर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कार्यकर्ताओ द्वारा नारों फूल मालाओं के साथ केन्द्रीय मंत्री व खंडार विधायक का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल के प्रयासों से केन्द्रीय मंत्री वैष्णव ने चौथ का बरवाड़ा के दोनों प्लेटफार्म की लंबाई और ऊंचाई बढ़ाने तथा पक्का निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होने बताया कि इसके साथ ही करीब 25 करोड़ की लागत से 6 मीटर के फूट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी किया जायेगा।
इस घोषणा पर खंडार विधानसभा व चौथ का बरवाड़ा मंडल के कार्यकर्ताओ द्वारा केन्द्रीय मंत्री व खंडार विधायक का आभार प्रकट किया गया। इस दौरान खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी, बाबू सैनी मंडल अध्यक्ष, मनराज गुर्जर, जुगल जाट, रामबिलास गुर्जर, शेरसिंह मीणा सरपंच, परशुराम मीणा, राजेन्द्र मीना, हनुमान मीना, किरोड़ी मीणा, मनराज मीना, विष्णु जाट, संजय मथुरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।