नौकरी लगने पर किया स्वागत
कामां 17 जून। कस्बे के गांव अगरावली निवासी जाहिर खान पुत्र स्व. आमीन खान का भारतीय रेलवे ग्रुप सी एस एनटी में चयन होने पर ट्रक यूनियन अध्यक्ष उमरदीन खान ने किया स्वागत सम्मान।
ट्रक यूनियन अध्यक्ष उमरदीन खान एवं ग्रामीणों ने होनहार व प्रतिभाशाली नौजवान जाहिर की कावलियत पर गर्व महसूस करते हुए फूल माला व साफा बांधकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ट्रक यूनियन अध्यक्ष उमरदीन खान ने बताया कि जाहिर गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हुए आज परिवार की लाठी बना है। आज इनकी मां को अपनी जिंदगी भर की मेहनत का मेहनताना मिला है इनके परिवार के लोगों की खुशी को कोई ठिकाना नहीं है। उन्होने बताया कि जिंदगी के सफर में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के चलते जाहिर के सर से पिता आमीन का साया हट गया और विधवा मां ने मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का लालन पालन किया। जाहिर को अपने मुकाम तक पहुंचाने में सबसे अधिक योगदान उनकी मां भाई बहिन का रहा है जिन्होंने कभी भी किसी भी सुरत में पढ़ाई-लिखाई नहीं रुकने दी। इस मौके पर सोराब ठेकेदार, मास्टर सकूर, शमशेर खां, रजाक खा, हारुक खां, डां हफीज खां, हाजी अब्दुल खा, संदीप शर्मा, नत्थो शर्मा, बवली शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।