नारायण पंचारिया का स्वागत
सवाई माधोपुर 9 जुलाई। अखिल भारतवर्षीय जिला गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा एवम युवक संघ द्वारा भगवान त्रिनेत्र गणेशजी की धरती पर अयोजित की जा रही विजय संकल्प बैठक में भाग लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व राजसभा सांसद नारायण पंचारिया के सवाई माधोपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
रामअवतार कांसल्या जिलाध्यक्ष गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा ने बताया की समाज के वरिष्ठ बंधुओ एवम युवक संघ के पाधाधिकारियों द्वारा साफा बंधवा कर एवं पुष्प माला पहनाकर सभी पधादिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर गौतम आश्रम ट्रस्ट अध्यक्ष नाथूलाल गौतम, सम्भाग अध्यक्ष प्रहलाद गौतम, भगवान सहाय गौतम, ओम प्रकाश गौतम, चंद्रमोहन गौतम, युवक संघ जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम, अंजनी गौतम, मोहित गौतम, अजय गौतम, कुलदीप गौतम, धर्मेंद्र गौतम आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।