माउंट युनुम को फतह करने वाले एनसीसी कैडेट मोहित स्वामी का स्वागत

Support us By Sharing

माउंट युनुम को फतह करने वाले एनसीसी कैडेट मोहित स्वामी का स्वागत

सवाई माधोपुर 4 जुलाई। स्थानीय महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर मोहित स्वामी ने मनाली स्थित लाहौल स्पीति जिले के 6111 मीटर ऊंचाई पर स्थित माउंट युनुम को फतह किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गोपाल सिंह ने बताया कि कैडेट्स ने माउंट युनुम को फतह करके जिले एवं महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस साहसिक कार्य के लिए कैडेट्स मोहित स्वामी की प्राचार्य द्वारा प्रशंसा की गई। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. मुसव्विर अहमद ने बताया कि एनसीसी की ओर से पर्वतारोहण अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत 6111 मीटर ऊंची माउंट युनुम को फतेह किया गया। उक्त अभियान में देश भर के 19 कैडेट्स ने भाग लिया जिनमें 11 लड़कियां भी शामिल थी। इस टीम का नेतृत्व कर्नल अमित विप्ट (सेना मेडल) ने किया था। कैडेट्स मोहित स्वामी ने पिछले 2 वर्षों में माउंटेनियरिंग एडवेंचरस में अच्छा प्रदर्शन किया है। उक्त कैडेट्स के द्वारा ए.एम.सी बेसिक पर्वतारोहण कोर्स, ए. एम. सी. एडवांस पर्वतारोहण कोर्स और एडवांस एडवेंचरस कोर्स कर रखा है। उक्त कार्य के लिए कैडेट्स डीजी एनसीसी दिल्ली में दो माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके पश्चात मनाली में अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान में 10 दिन का पर्वतरोहण प्रशिक्षण प्राप्त कर माउंट युनुम को फतह किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर पूरणमल मीणा, डी आर मीणा, दिनेश चंद शर्मा, आर पी राजोरा, मल्लू राम मीणा व 14 राज बटालियन में कार्यरत मुकेश स्वामी उपस्तिथ रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *