राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर छात्र का स्वागत
लालसोट 28 सितम्बर। 19 वर्षीय वर्षीय छात्र खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनासडी डिगो के छात्र श्याम लाल मेहरा का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर सभी ग्राम वासियों एवं विद्यालय स्टाफ ने छात्र का माला पहनाकर स्वागत किया।
यह छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंडोली जिला बूंदी में दौसा जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शर्मा दामोदर प्रसाद जांगिड़,कमलेश कुमार मीणा, बहादुर सिंह गुर्जर, बसंती लाल मीणा, कमलेश फुलवारिया, माया शर्मा, शारीरिक शिक्षक सुरेश चंद महावर, अनीता मीना एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।