विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर देशी-विदेश पर्यटकों का किया स्वागत

Support us By Sharing

क्वीज प्रतियोगित में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को किया सम्मानित

सवाई माधोपुर, 27 सितम्बर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटक स्वागत केन्द्र सवाई माधोपुर द्वारा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पधारे देशी-विदेश पर्यटकों का राजस्थान की परम्परा अनुसार माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत किया गया।
पर्यटन दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय का निःशुल्क भ्रमण करवाया गया। साथ ही विभिन्न पर्यटक स्थलों की जानकारी प्रदान की।
इस दौरान नेचर गाईड एशोसिएशन, ईडीसी गाईड एशोसिएशन, ट्रेवल ऐजेंसियों, होटलियर्स, पेइंग गेस्ट हाउस, होमस्टे मालिकों/प्रबंधकों के सहयोग से स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट सवाई माधोपुर में विद्यार्थियों की क्वीज प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें शशि बाल निकेतन रेलवे कॉलोनी एवं मधुर बाल निकेतन रेलवे कॉलोनी के विद्यार्थियों द्वारा ट्यूरिज्म एण्ड पीस की थीम पर रणथम्भौर टाईगर रिजर्व एवं राजस्थान के पर्यटक स्थलों पर आधारित क्वीज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान पर शाहबाज खान, द्वितीय स्थान पर अमन खान एवं तृतीय स्थान पर अभिषेक बैरवा रहे। विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट सवाई माधोपुर परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। आईएचएम संस्थान परिसर में श्रमदान कर सफाई कार्य भी किया गया।
इस अवसर पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीना, पर्यटक स्वागत केन्द्र के जबरद्दीन खां, हरिकेश बैरवा व गणेश शर्मा, आईएचएम संस्थान के प्रबंधक अंशुमन सिंह, शशि बालनिकेतन के प्राधानाध्यापक, मधुर बाल निकेतन के प्रधानाध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं अन्य उपस्थित रहे।


Support us By Sharing