सचिन पायलट का बुके भेंट कर स्वागत किया
बौंली। बौंली, बामनवास के पूर्व कांग्रेस मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहिद लाहौरी ने मंगलवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट के एकदिवसीय टोंक दौरे पर आगमन के दौरान टोंक छावनी चौराहे पर उनसे एक शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बूके भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान रेल लाओ संघर्ष समिति व अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार व सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान व हीबाखान लाहोरी सहित अनेको गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।