सवाई माधोपुर 11 अप्रैल। वतन फाउंडेशन के सदस्यों ने पुष्पवर्षा कर ईदगाह जा रहे नमाजियों का स्वागत किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अन्य धर्मों के मतावलंबी सदस्यों द्वारा पानी की बोतल वितरित कर तथा मीठे शर्बत पिला कर धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द की मिसाल प्रस्तुत की।
फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने बताया कि हमारा पैगाम भाईचारे के नाम थीम पर काम करने वाली टीम के वरिष्ठ सदस्य राजेश शर्मा, कैलाश सिसोदिया, नरेंद्र शर्मा, महेश योगी, मनीष जैन, मुकेश जैन के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक एवं धार्मिक समरसता की मिसाल देखने को मिली। सभी धर्मों के मानने वाले इस आयोजन में उपस्थित रहे। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा ईदगाह जा रहै लोगों पर पुष्पवर्षा की गई तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्नेह प्रदर्शित किया।
वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया कि वतन फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द के कई कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहे हैं। फाउंडेशन पिछले 10 सालों से सोच हमारा पैगाम भाईचारे के नाम देश में आपसी सामाजिक सौहार्द के लिए टीम वतन फाउंडेशन काम कर रही है।
इस अवसर पर राम सिंह बुद्धिस्ट, विनोद बैरवा रामचरण बुद्धिस्ट दामोदर लाल बेरवा, गणेश योगी, प्रेम योगी, राजेश पहाड़िया आदि मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।