सवाई माधोपुर 23 दिसम्बर। विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा के सवाई माधोपुर आगमन पर पदाधिकारियों ने कुशलता टोल पर उनका भव्य स्वागत किया।
विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सुशील ओझा कोटा में संगठन के सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सवाई माधोपुर पधारे थे। यहा उनका पदाधिकारियों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और साफा बंधवाकर त्रिनेत्र गणेश की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर संयोजक ओझा ने पदाधिकारियों से संगठन के हित में चर्चा की और भव्य स्वागत के लिए आभार जताया। इस दौरान पंडित लालचंद गौतम, मोहनलाल कौशिक, आकाश भारद्वाज, मुरली गौतम, सुधीर शर्मा, रमाकांत शर्मा, अंकित सीठा, अजय गौतम, कल्याण शर्मा, शुभम शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।