सुपोषित भारत अभियान

Support us By Sharing

छात्र-छात्राओं को दी स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी

सवाई माधोपुर 18 सितम्बर। सेवा भारती समिति सवाई माधोपुर की ओर से आयोजित सुपोषित भारत अभियान के अंतर्गत राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय मानटाउन एवं राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय आलनपुर में छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
सेवा भारती समिति सवाई माधोपुर के जिला अध्यक्ष डॉ. बृज बल्लभ शर्मा ने बताया की सेवा भारती समिति की ओर से अभावग्रस्त बस्तियों एवं विद्यालयों में स्वच्छता स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी 18 से 22 सितम्बर तक प्रदान की जा रही है। डॉ बृज बल्लभ शर्मा ने पोषक आहार एवं स्वस्थ दिनचर्या के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया।
डॉ. शर्मा ने घर पर बना भोजन ही सेवन करने की सलाह दी। फास्ट फूड एवं रेस्टोरेंट एवं बाजार में मिलने वाले भोजन को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया। डॉ. शर्मा ने मोबाइल के अत्यधिक उपयोग को समाज के लिए घातक बताया। उन्होंने बताया की मोबाइल से समाज में सांस्कृतिक एवं सामाजिक वातावरण प्रदूषण हो रहा है छात्र-छात्राओं को मोबाइल का उपयोग शैक्षणिक कार्यों तक सीमित रखना चाहिए।
कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. पी. गुप्ता ने बरसात के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों के बारे में बचाव एवं सावधानी रखने के उपाय बताए। साथ ही कान नाक गले में होने वाले संक्रमण से बचने के उपाय भी छात्र-छात्राओं से साझा किए। कार्यक्रम में विनोद पाराशर, बृजलाल मीणा, बबलू गुर्जर, अंजू लता शर्मा, मीनाशर्मा, कांता बैरवा, मंजू लता शर्मा, रेखा शर्मा, बीना वर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, मुकेश मीणा, आदि शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!