गंगापुर सिटी, 10 अप्रैल| पंकज शर्मा| डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच के राष्टीय महामंत्री राहुल गोयल द्वारा पुष्प वर्षा और आतिशबाजी करके महावीर जयंती की यात्रा का स्वागत किया||डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच के राष्टीय महामंत्री राहुल गोयल ने चौपड़ बाजार पर भगवान महावीर की रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा और आतिशबाजी करके भव्य स्वागत किया इस अवसर पर राहुल गोयल ने बताया कि अहिंसा, सत्य, करुणा और अपरिग्रह के उनके अमूल्य संदेश आज भी मानवता के मार्गदर्शक हैं।
प्रभु महावीर का जीवन और उपदेश हमें सदा सत्य और सेवा के पथ पर चलने की प्रेरणा देते रहें। इस अवसर पर नरेश शर्मा , पिंटू गुप्ता, जगदीश कुमार, देवीलाल गुर्जर, गणेश सोनी, दीपक लखेरा, जय प्रकाश खंडेलवाल, नागर कुमार, राधेश्याम कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित |


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।