आग लगने से पांच बीघा जमीन की गेहूं फसल जलकर स्वाहा


नगर पालिका दमकल की सहायता से पाया आग पर काबू

शॉर्ट सर्किट से लगी फसल में आग, नदबई क्षेत्र के गांव अरोंदा का मामला

नदबई क्षेत्र के गांव अरोंदा में स्थित एक खेत में आग लगने के चलते करीब पांच बीघा जमीन की गेहूं फसल जलकर बर्बाद हो गई। इससे पहले ग्रामीणों ने निजी डीपबोर से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नदबई नगर पालिका दमकल की  सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले खेत में रखी फसल जलकर स्वाहा हो गई। विभागीय सूत्रों की मानें तो अरोंदा निवासी पीडित, पवन सिंह पुत्र खिल्लाराम ने अपनी गेहूं फसल काटकर खेत में एकत्रित कर रखी। देर रात अचानक विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से फसल में आग लग गई। समीपवर्ती लोगों ने निजी डीपबोर की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले गेहूं फसल जलकर बर्बाद हो गई। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस मेें मामला दर्ज नही हुआ।


यह भी पढ़ें :  रजिस्ट्री लिपिक को 15 हजार रूपये रिश्वते लेते पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now