नाला टूटा तो गिरी गाय, जीव दया समिति ने मशक्कत कर घायल गाय को निकलवा कर किया उपचार
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा नगर पालिका की लापरवाही से कोठी फिल्ड रोड़ से बेली धर्मशाला रोड़ पर स्थित नाले के क्षतिग्रस्त होकर पटाव के टूट जाने के कारण आये दिन राहगीरों को परेशानी हो रही थी। बुधवार को वहां से गुजर रही गाय नाले खड्डे में गिर पड़ी। गाय के खड्डे में गिर कर तड़पती रही तथा लंबे समय तक नाले में फंसी रहने के कारण वो घायल भी हो गयी। बाद में अशोक माणमियां की सूचना पर जीव दया सेवा समिति संयोजक अत्तु खां कायमखानी की अगुवाई में स्वयंसेवक पहुंचे। बड़ी मशक्कत से गाय को बाहर निकलवाया गया। परंतु वो घायल अवस्था में होने के कारण चलने की स्थिति में नहीं होने से तुंरत ही पशुपालन विभाग के कंपाउंडर कमलेश कुम्हार को बुलवाया गया। बाद में इस गाय का उपचार कराया गया।
इस मौके पर देशवाली समाज के अध्यक्ष चांद मोहम्मद, बंटी बंजारा, धनराज सलारपुरिया, उसमान खां कायमखानी, शरीफ मोहम्मद पठान, भागचंद आमेटा, रफीक मोहम्मद सलावट, राजेश टेपन, कमलेश कोली, किसान केसरी संघ के अध्यक्ष सुर्यप्रकाश ओझा व जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तू खां कायमखानी मौजूद रहे।
संयोजक कायमखानी ने बताया कि पशु, पक्षियों, वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन का गठन किया हुआ है। वहां पर सूचना आने पर मौके पर पहुंच कर सेवा की जाती है।